G 20 summit: जिस जगह पर हमारे PM मोदी सहित 20 देशों के दिग्गज पहुंचे हैं, वहां 10 किमी तक हवा भी है Tight

रोम. इटली। ये तस्वीरें इटली के रोम की हैं, जहां 30 और 31 अक्टूबर को G20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (G20 summit) होगा। यह सम्मेलन यूरो (EUR district) में होने जा रहा है। सम्मेलन को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्थ बेहद कड़ी रखी गई है। करीब 10 वर्ग किमी क्षेत्र सील कर दिया गया है। 5000 से अधिक सुरक्षाबल तैनात किए गए है। इस सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए हैं। देखिए कुछ तस्वीरें...

Amitabh Budholiya | Published : Oct 29, 2021 9:21 AM IST / Updated: Oct 29 2021, 02:57 PM IST

15
G 20 summit: जिस जगह पर हमारे PM मोदी सहित 20 देशों के दिग्गज पहुंचे हैं, वहां 10 किमी तक हवा भी है Tight

सम्मेलन(G20 summit) के दौरान रोम में सिक्योरिटी बेहद कड़ी की गई है। यहां इटली के विभिन्न जगहों से 5296 अतिरिक्त पुलिसबल बुलाया गया है। इसके अलावा राजधानी में पहले से ही सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आतंरिक मंत्री सुलियाना लामोर्गेस(Interior Minister Luciana Lamorgese) ने समीक्षा बैठक की थी। दरअसल, इटली ने Covid 19 के मद्देनजर अपने सभी कार्यस्थलों(सरकारी और प्राइवेट) के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य पास अनिवार्य कर दिया है। इसे ग्रीन पास(Green Pass) भी कहा जा रहा है। इसे लेकर इटली में विरोध हो रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

25

इटली की न्यूज वेबसाइट wantedinrome.com के अनुसार, रोम के नुवोला कांग्रेस सेंटर( Nuvola Congress Centre) में होने जा रही G 20 समिट के लिए यूरो जिले(EUR district) के 10 वर्ग किमी क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

35

इटली की राजधानी रोम(Rome) में G20 Summit के लिए दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख और करीब 250 पत्रकारों को बुलाया गया है। एक जर्नलिस्ट ने twitter पर यह तस्वीर शेयर की।

45

यह तस्वीर Twitter पर यूएस के वित्त विभाग(US DEPARTMENT OF THE TREASURY) की प्रधान उप सहायक सचिव(Principal Deputy Assistant Secretary) लिली एडम्स(Lily Adams) ने शेयर की है।

55

भारत की वित्त मंत्री(Minister of Finance and Corporate Affairs) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) G 20 में शामिल होने रोम पहुंचीं। यह तस्वीर इटली में भारतीय दूतावास ने अपने twitter हैंडल पर शेयर की है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos