सम्मेलन(G20 summit) के दौरान रोम में सिक्योरिटी बेहद कड़ी की गई है। यहां इटली के विभिन्न जगहों से 5296 अतिरिक्त पुलिसबल बुलाया गया है। इसके अलावा राजधानी में पहले से ही सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आतंरिक मंत्री सुलियाना लामोर्गेस(Interior Minister Luciana Lamorgese) ने समीक्षा बैठक की थी। दरअसल, इटली ने Covid 19 के मद्देनजर अपने सभी कार्यस्थलों(सरकारी और प्राइवेट) के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य पास अनिवार्य कर दिया है। इसे ग्रीन पास(Green Pass) भी कहा जा रहा है। इसे लेकर इटली में विरोध हो रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।