G-7 Summit: जर्मनी के म्यूनिख में पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ शानदार स्वागत, देखें 10 तस्वीरें

म्यूनिख। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में शामिल होने जर्मनी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री म्यूनिख एयरपोर्ट पहुंचे उस समय इंद्रधनुष निकला हुआ था मानों वह नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आया हो। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। होटल के बाहर सैकड़ों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने आए थे। देखें खास तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2022 6:23 AM IST / Updated: Jun 26 2022, 12:02 PM IST
110
G-7 Summit: जर्मनी के म्यूनिख में पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ शानदार स्वागत, देखें 10 तस्वीरें

म्यूनिख एयरपोर्ट से लेकर होटल तक नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। होटल के बाहर सैकड़ों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मोदी का स्वागत करने के लिए जुटे थे। 
 

210

नरेंद्र मोदी को देखते ही लोगों ने मोदी..मोदी.. का नारा लगाना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी आपका जर्मनी में स्वागत है। 
 

310

महिलाएं भारतीय परिधान में सज-धज कर नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आईं थी। छोटे-छोटे बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहे थे। 
 

410

हाथों में तिरंगा झंडा लिए लोगों को देख नरेंद्र मोदी उनके पास चले गए। प्रधानमंत्री को अपने करीब पाकर स्वागत करने आए लोगों का उत्साह और बढ़ गया। 
 

510

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत करने आए छोटे-छोटे बच्चों से मिले और उन्हें दुराला। उन्होंने कुछ बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। 
 

610

प्रधानमंत्री म्यूनिख एयरपोर्ट पहुंचे उस समय इंद्रधनुष निकला हुआ था मानों वह नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आया हो। 

710

म्यूनिख एयरपोर्ट पर बवेरियन बैंड ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। नरेंद्र मोदी ने कुछ देर खड़े रहकर बैंड की प्रस्तुति को सुना।

810

स्वागत करने आई इस बच्ची ने हाथ जोड़कर नरेंद्र मोदी को प्रमाण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उसे दुलार किया।

910

स्वागत करने आए बच्चों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश हुए। उन्होंने कुछ बच्चों के साथ बातचीत भी की।

1010

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे अमीर देशों के समूह जी-7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी पहुंचे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos