काबुल. पहले से ही कई मानवीय संकटों में घिरे अफगानिस्तान में आए भूकंप ने गरीब अफगानियों की रही सही कमर भी तोड़ दी है। लोकल मीडिया(pajhwok) के अनुसार, विनाशकारी भूकंप (earthquake in afghanistan) में 2500 लोगों के मारे जाने की खबर है। 3000 से घर डैमेज हुए हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ा अभी भी 1000 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर दे रहा है। हालांकि यह संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि 1600 लोग घायल हैं। इनमें से कइयों की हालत गंभीर है। तालिबान सरकार के पास इन लोगों के लिए मेडिकल फेसिलिटीज, भोजन, पानी और दवा जैसी इमरजेंसी सप्लाई के साथ-साथ उनके घरों को फिर से बनाने के लिए पैसा नहीं है। वो दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक खोस्त प्रांत के स्पिरी जिले(Spiri district of Khost province) के चीफ सुल्तान मोहम्मद गजनवी ने कहा कि यहां 500 से ज्यादा घर तबाह हो गए।आगे देखिए कुछ तस्वीरें और पढ़िए अन्य जानकारियां...