सार
यह तस्वीर पूर्वी अफगानिस्तान में 22 जून को आए विनाशकारी भूकंप (earthquake in afghanistan) में बची बच्ची की है। यह फोटो अफगान क्रिकेटर सैयद अब्दुल्लाह(Sayed Abdullah) ने tweet करके लोगों से मदद की अपील की है। इस भूकंप में 1000 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।
काबुल. अफगानिस्तान में 22 जून को आए विनाशकारी भूकंप (earthquake in afghanistan) ने भारी तबाही मचाई है। अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार देश के पूर्व में आए भूकंप में 1,000 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,500 घायल हुए हैं। हालांकि यह संख्या और बढ़ सकती है। यह फोटो अफगान क्रिकेटर सैयद अब्दुल्लाह(Sayed Abdullah) ने tweet करके लोगों से मदद की अपील की है। उन्होंने लिखा कि यह नन्ही अफगानी लड़की अपने परिवार में एकमात्र जीवित बची है, जिसमें अफगानिस्तान में आए एक भीषण भूकंप ने 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। अफगानों को विदेशी सहायता की सख्त जरूरत है, जो अमेरिकी प्रतिबंधों के तहत बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इतनी लाशें बिछ गईं कि लगातार तैयार हो रही कब्रें
भूकंप बुधवार तड़के आया था। संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण (United States Geological Survey-USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई में था। यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है, जबकि यूएसजीएस) ने कहा कि यह 5.9 तीव्रता का था। तालिबान प्रशासन के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चीफ मोहम्मद नसीम हक्कानी के अनुसार पक्तिका (Paktika) के अलावा नंगरहार और खोस्त में अधिक जानें गई हैं। तालिबान सरकार में आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी सलाहुद्दीन अयूबी ने कहा कि इतनी मौतें हुई हैं कि लाशों को दफनाने लगातार कब्रें खोदनी पड़ रही हैं। अभी भी कई लाशें मलबे में दबी हैं। देश के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने कहा कि यह इलाका पहाड़ी और दुर्गम है, इसलिए रेस्क्यू में टाइम लगेगा।
पहले से ही संकट में हैं पूर्वी अफगानिस्तान के लोग
पक्तिका के सूचना और संस्कृति निदेशक मोहम्मद अमीन होज़ैफ़ा ने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान के लोग पहले से ही कठिन जीवन जी रहे हैं, अब रही सही कमर भूकंप ने तोड़ दी। अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद यहां के हालात बहुत खराब हैं। अफगान मीडिया पर तस्वीरों में दिखाया गया है कि मकान मलबे में बदल गए, लाशें कंबल में लिपटीं जमीन पर पड़ी देखी गईं। तालिबान सरकार में आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी सलाहुद्दीन अयूबी ने कहा कि घायलों तक पहुंचने और मेडिकल-फूड की सप्लाई के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। अयूबी ने कहा कि अधिकांश मौतों की पुष्टि पूर्वी प्रांत पक्तिका में हुई, जहां 255 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए। खोस्त प्रांत में 25 लोगों की मौत हो गई और 90 को अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें
अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 1 हजार लोगों की मौत, पाकिस्तान तक लगे झटके
8 PHOTOS में देखें, अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद कैसे चारों तरफ बिखरा तबाही का मंजर
तस्वीरों में देखें कैसे अफगानिस्तान में जमीन खोदकर अपनों की लाशें निकाल रहे लोग, हर तरफ सिर्फ मौत ही मौत