वाशिंगटन. अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद रंगभेद के खिलाफ पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। जॉर्ज के साथ हुए नस्लवादी व्यवहार के बाद से अमेरिका में अश्वेतों ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद यहां हिंसा की शुरूआत हो गई थी और तकरीबन 40 शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। इन सब के बीच नस्लवाद और रंगभेद के खिलाफ लोगों ने अपनी लड़ाई जारी रखी है पर तरीका बदल दिया है। अब प्रदर्शनकारी ऐतिहासिक हस्तियों की मूर्तियां तोड़ रहे हैं। अब तक पूरी दुनिया में अब तक 45 मूर्तियां तोड़ी जा चुकी हैं।