Hindu Temple in Dubai: दशहरे से ठीक एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर नवमी के दिन दुबई में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ। यह मंदिर दुबई के जेबेल अली इलाके में बना है। इस मंदिर की नींव साल 2020 की शुरुआत में रखी गई थी और यह करीब 3 साल में बनकर तैयार हुआ है। मंदिर के प्रार्थना कक्ष में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। इनमें भगवान शिव, महालक्ष्मी, श्रीकृष्ण, विष्णुजी, श्रीराम और गणेशजी की प्रतिमाएं शामिल हैं। इस मंदिर में डिजिटल लाइब्रेरी और वैदिक लैंग्वेज क्लासेस भी होंगी। बता दें कि दशहरे यानी 5 अक्टूबर से यह आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है।