PHOTOS:80 हजार Sq फीट में फैला है दुबई का 16 देवी-देवताओं वाला भव्य हिंदू मंदिर, चमक ऐसी कि आंखें चौंधिया जाएं

Hindu Temple in Dubai: दशहरे से ठीक एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर नवमी के दिन दुबई में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ। यह मंदिर दुबई के जेबेल अली इलाके में बना है। इस मंदिर की नींव साल 2020 की शुरुआत में रखी गई थी और यह करीब 3 साल में बनकर तैयार हुआ है। मंदिर के प्रार्थना कक्ष में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। इनमें भगवान शिव, महालक्ष्मी, श्रीकृष्ण, विष्णुजी, श्रीराम और गणेशजी की प्रतिमाएं शामिल हैं। इस मंदिर में डिजिटल लाइब्रेरी और वैदिक लैंग्वेज क्लासेस भी होंगी। बता दें कि दशहरे यानी 5 अक्टूबर से यह आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2022 5:06 PM / Updated: Oct 05 2022, 10:38 AM IST
110
PHOTOS:80 हजार Sq फीट में फैला है दुबई का 16 देवी-देवताओं वाला भव्य हिंदू मंदिर, चमक ऐसी कि आंखें चौंधिया जाएं

दुबई का यह भव्य हिंदू मंदिर करीब 80 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है। इस इलाके को ‘वर्शिप विलेज’ या पूजा गांव भी कहा जाता है। इसकी वजह यह है कि यहां चर्च और सिख श्रद्धालुओं के लिए बेहद खूबसूरत गुरू नानक दरबार गुरुद्वारा भी है। 

210

मंदिर के उद्घाटन के दौरान यूएई के मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाहयान मुबारक अल नाह्यान और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर भी मौजूद रहेंगे। 

310

यह मंदिर आम जनता के लिए 5 अक्टूबर यानी दशहरे से लोगों के लिए खुल जाएगा। इस मंदिर में सभी धर्मों को मानने वाले लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। 
 

410

पूरी तरह सफेद संगमरमर से बने इस भव्य मंदिर की ओपनिंग वैसे तो 1 सितंबर 2022 को ही हो गई थी। लेकिन ऑफिशियल उद्घाटन 4 मार्च को होगा। 

510

अब तक कई श्रद्धालु मंदिर का दर्शन कर चुके हैं। पिछले महीने ही इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। हालांकि, औपचारिक उद्घाटन के बाद यहां श्रद्धालु नियमित रूप से आ सकेंगे। 

610

अभी तक श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने के लिए हिंदू टेंपल की वेबसाइट से क्यूआर कोड पर बेस्ड बुकिंग सिस्टम से दर्शन के लिए अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है। ऐसा कोविड के चलते किया गया था। ताकि लोग सेफ तरीके से मंदिर में दर्शन कर सकें। 

710

मंदिर के ट्रस्टी के मुताबिक, दीवाली तक यहां क्यूआर कोड की व्यवस्था ही रहेगी। हालांकि, दीवाली बाद यहां रीति-रिवाज के अनुसार हर दिन आरती और पूजा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालु भी नियमित रूप से दर्शन कर सकेंगे। 

810

मंदिर के औपचारिक उद्घाटन से पहले यहां लगे बड़े-बड़े स्तंभों को सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिर की छत से लटकी बड़ी-बड़ी घंटियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

910

हिन्दू मंदिर के ट्रस्टी राजू श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2019 में यहां की सरकार ने हमें नई मंदिर के लिए नई जमीन अलॉट की, जो अल जुबेल इलाके में है। 

1010

बता दें कि यूएई में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। ऐसे में उनके लिए बना यह भव्य मंदिर इस बात का प्रतीक है कि दुबई की सरकार की आस्था सभी धर्मों में है। बता दें कि भारत से यूएई के बहुत अच्छे संबंध हैं। 

सभी फोटो साभार : Kamal Photography

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos