पोर्टो प्रिंस (Port-au-Prince). हैती में शनिवार को आए 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 1400 को पार कर गई है। इस बीच मौसम विभाग ने तूफान ग्रेस(Cyclonic storm) की चेतावनी से लोगों में और गहरा डर बैठा दिया है। तूफान के चलते मूसलाधार बारिश की आशंका के कारण रेस्क्यू अभियान और तेज कर दिया गया है। इस भूकंप में करीब 6000 लोग घायल हुए हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। घायलों को खुले मैदान में रहना और इलाज कराना पड़ा रहा है। अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं। लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। देखें कुछ तस्वीरें...