यह तस्वीर दुनिया के सबसे गरीब देश माने जाने वाले हैती में शनिवार शाम 5.59 बजे (भारतीय समयानुसार) आए भयंकर भूकंप के बाद की हैं। 2019 की जनगणना के अनुसार हैती की जनसंख्या 1.13 करोड़ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस से करीब 118 किलोमीटर पश्चिम में था। फोटो क्रेडिट-Joseph Odelyn/AP Photo