अपने पौष्टिक आहार को बैलेंस करें, ताजा पका हुआ और नरम खाना आसानी से पचाया जा सकता है। पर्याप्त नींद और आराम का भी विशेष ध्यान रखें। एल्कोहल या धूम्रपान का सेवन ना करें। घर में रहते हुए अपनी हेल्थ को अच्छे से मॉनिटर करें। खासतौर से शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर (अगर डायबिटीज हो तो) और पल्स ऑक्सीमेट्री की जानकारी रखें।