आयशा गौस पाशा(aisha ghaus pasha) पीएमएल-एन : आयशा गौस पाशा का जन्म 3 मार्च 1962 को लाहौर में हुआ था। उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स और अर्थशास्त्र में मास्टर्स ऑफ एप्लाइड साइंस की डिग्री हासिल की । पाशा ने 1991 में लीड्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की।