पाकिस्तान के नए PM 'शहबाज शरीफ' की टीम की ये हैं वुमेन पॉवर, जानिए क्यों रहती हैं हमेशा मीडिया की सुर्खियों मे

वर्ल्ड डेस्क. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (shehbaz sharif) ने मंगलवार को अपनी टीम(कैबिनेट) का विस्तार किया। शरीफ के नए संघीय मंत्रिमंडल(new federal Cabinet) में 5 महिलाओं को जगह दी गई है। यह इमरान खान यानी PTI की कैबिनेट की तुलना में बेहतर स्थिति है। यानी इमरान खान की टीम काफी हद तक पुरुष प्रधान( male-dominated) थी। काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के 37 सदस्यीय संघीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली। मंत्रिमंडल के गठन में देरी ने गठबंधन सरकार के भीतर मतभेदों की अटकलों को जन्म दिया था, हालांकि अब इन्हें विराम लग गया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होने के कारण की सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी ने 34 मंत्रियों और 3 राज्यमंत्रियों के अलावा कई सलाहकारों को पद की शपथ दिलाई थी। शरीफ के मंत्रिमंडल की जिन पांच महिला मंत्रियों की चर्च हो रही है वे हैं-मरियम औरंगजेब(marriyum aurangzeb) पीएमएल-एन से, हिना रब्बानी खार(hina rabbani khar) पीपीए से, आयशा गौस पाशा(aisha ghaus pasha) पीएमएल-एन से, शेरी रहमान(sherry rehman) पीपीए से और साजिया मारी(shazia marri) पीपीए से। अंदर पढ़िए मंत्रिमंडल से जुड़ी कहानी।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 20, 2022 3:12 AM IST / Updated: Apr 20 2022, 08:43 AM IST

15
पाकिस्तान के नए PM 'शहबाज शरीफ' की टीम की ये हैं वुमेन पॉवर, जानिए क्यों रहती हैं हमेशा मीडिया की सुर्खियों मे

शेरी रहमान(sherry rehman) पीपीए से : कराची में जन्मी रहमान ने स्मिथ कॉलेज से बीए किया। इसके बाद ससेक्स विश्वविद्यालय से कला इतिहास में एमए किया। 1988 में वह हेराल्ड के संपादक के रूप में शामिल हुईं। वे 1999 तक पत्रिका में रहीं। 2002 में वे पहली बार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए चुनी गई थीं। 

25

पीएमएल-एन से:मरियम औरंगजेब को नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की करीबी माना जाता है। ये पाकिस्तान की राजनीति में खासा दखल रखती हैं। मीडिया में भी सुर्खियों में रहती हैं।

35

आयशा गौस पाशा(aisha ghaus pasha) पीएमएल-एन : आयशा गौस पाशा का जन्म 3 मार्च 1962 को लाहौर में हुआ था। उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स और अर्थशास्त्र में मास्टर्स ऑफ एप्लाइड साइंस की डिग्री हासिल की । पाशा ने 1991 में लीड्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की।

45

साजिया मारी(shazia marri) पीपीए से:मारी का जन्म 8 अक्टूबर 1972 को कराची में हुआ था। उनके दादा अली मुहम्मद भी राजनीतिज्ञ थे और 1944 से 1945 तक ब्रिटिश सरकार के दौरान विधान सभा के सदस्य थे। इसके अलावा, उनकी मां परवीन मारी भी 1985-86 के दौरान सिंध विधानसभा की सदस्य रही हैं। उसके पास बीए की डिग्री है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सरकार का न्यू मंत्रिमंडलः PM Shehbaz Sharif के 34 मंत्रियों की पूरी लिस्ट, 3 लोग बने सलाहकार
 

55

हिना रब्बानी खार(hina rabbani khar) पीपीए से: हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की सियासत में एक पॉपुलर फेस मानी जाती हैं। वे सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, दूसरे देशों में भी अपनी स्टाइलिश लाइफ के कारण चर्चित रहती हैं।

यह भी पढ़ें-हिना रब्बानी खार की 10 सबसे ग्लैमरस फोटोः पाकिस्तान की स्टाइल आइकॉन, बनीं शहबाज कैबिनेट की खूबसूरत मंत्री
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos