ताबूत की जगह इस नेता को मर्सेडीज में दफनाया गया, घरवालों ने बोला- 2 साल पहले ही सेकेंड हैंड खरीदी थी कार

Published : Apr 04, 2020, 08:13 PM ISTUpdated : Apr 04, 2020, 08:22 PM IST

जोहांसबर्ग. कहते हैं चाहे आप किसी भी धर्म के क्यों न हो, अगर मरने के दौरान मृतक व्यक्ति की आखिरी इच्छा पूरी की जाती है , तो ऐसा माना जाता है कि उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। कुछ ऐसा ही हुआ दक्षिण अफ्रिका  में जहां एक नेता को उनकी इच्छा के अनुसार ताबूत की जगह उनकी पसंदीदा कार में दफनाया गया।   

PREV
15
ताबूत की जगह इस नेता को मर्सेडीज में दफनाया गया, घरवालों ने बोला- 2 साल पहले ही सेकेंड हैंड खरीदी थी कार
ये मामला जोहांसबर्ग का है जहां डेमोक्रैटिक मूवमेंट के नेता शेकेडे पिस्सो को उनकी इच्छा के अनुसार ड्राइविंग सीट पर बिठाकर दफनाया गया।
25
शेकेडे के बारे में कहा जाता है कि उनका अधिकांश वक्त उनके पसंदीदा कार में ही बीता था और वह चाहते थे कि उन्हें उनकी कार के साथ ही दफनाया जाए।
35
शेकेडे पित्सो के परिवार ने फैसला किया कि उन्हें उनके मनपसंदीदा कार ई-500 मर्सीडिज के साथ उन्हें ड्राइविंग सीट पर बिठाकर और दोनो हाथ स्टेयरिंग पर रख कर ही दफ्न किया जाएगा।
45
शेकेडे कभी अमीर व्यवसायी हुआ करते थे और उनके पास कई मर्सेडीज कारें थीं। लेकिन बिजनस में घटा होने के कारण उनकी सारी कारें बिक गईं। शेकेडे की बेटी सेफोरा ने बताया कि उनके पिता ने दो साल पहले ही सेकंड हैंड मर्सेडीज बेंज 62,240 डॉलर में यानी करीब 47 लाख रुपये में खरीदा था।
55
वहीं दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन लगे होने के बावजूद अंतिम संस्कार के दौरान काफी भीड़ जुट गई। लोग इस अनोखी अंतिम संस्कार को देखने के लिए जमा हुए। अब पूरे दक्षिण अफ्रीका में यह अंतिम संस्कार चर्चा का विषय बना हुआ है।

Recommended Stories