बाली. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी दीया मुटियारा सुकमावर्ती सुकर्णोपुत्री(Sukmawati Sukarnoputri) ने आखिरकार 70 साल की उम्र में इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। मंगलवार को अपने 70वें जन्मदिन पर बाली में एक धार्मिक आयोजन सुधी वादानी(Sudhi Wadani) के दौरान हिदू धर्म अपनाया। बता दें कि बाली(Bali) इंडोनेशिया का सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाला स्टेट है। सुकमावती ने कानजेंग गुस्ती पैंगेरन आदिपति आर्या मांगकुनेगरा IX से निकाह किया था। उन्होंने 1984 में अपने पति से तलाक लेने के बाद राजनीति में कदम रखा था। मुटियारा सुकमावती इंडोनेशिया के फाउंडिंग प्रेसिडेंट (Indonesia Founding President Soekarno) सुकर्णो और उनकी पत्नी फातमावती की तीसरी बेटी हैं। इतना ही नहीं, वे इंडोनेशिया की पांचवीं राष्ट्रपति मेगावती सोकर्णोपुत्री की बहन हैं। देखें कुछ तस्वीरें..