भाई-बहनों और बच्चों ने जताई सहमति
OKzone.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुकामावती की हिंदू धर्म में परिवर्तित होने की योजना को उनके भाइयों और बहन का समर्थन मिला है। यहां तक कि उनके बच्चों ने भी इसपर सहमति दी है। शादी के दस साल बाद 1984 में राजकुमार और सुकमावती का तलाक हो गया।