डेनमार्क ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेत का महल बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी नाम दर्ज कराया है। डेनमार्क ने जर्मनी के रिकॉर्ड को तोड़ा है। डेनमार्क ने 21.16 मीटर ऊंचा रेत का महल (sandcastle) बनाया है। जबकि जर्मनी ने 2019 में 17.66 मीटर ऊंचा रेत का महल बनाया था। रेत का महल हवा या मामूली टच से ढह न जाए, इसलिए उसे त्रिकोण आकार में बनाया गया है। रेत के महल के चारों तरफ लकड़ी की संरचना बनाई गई है।