मोसे 2017 में हैती के राष्ट्रपति बने थे। लेकिन पिछले लंबे समय से उनके इस्तीफे की मांग को लेकर हैती में हिंसा प्रदर्शन हो रहे थे। तख्तापलट इस कोशिशों के चलते हैती की हालत और अधिक खराब हो चली थी।
तस्वीर-मोसे, और उनके घर पर सुरक्षाबल
फोटो साभार: reuters.com,AP, miamiherald.com