अब जानते हैं जर्मनी का रिकॉर्ड
जून, 2019 में जर्मनी के रुएगेन आइलैंड पर 17.66 मीटर ऊंचा रेत का महल बनाया गया था। यह गिनीज बुक में दर्ज किया गया था। इसे बनाने में 11 टन रेत का इस्तेमाल हुआ था। इसे बनाने वाले टीम में अंतरराष्ट्रीयस्तर के कलाकार नीदरलैंड, रूस, हंगरी, लात्विया और पोलैंड से आए थे।
फोटो सोर्स-राइटर