एंजेलिना जोली, जो पहले UNHCR की सद्भावना राजदूत थीं, पाकिस्तान में 2010 की बाढ़ और 2005 में आए भूकंप के पीड़ितों से भी मिलने गई थीं। उनका IRC इमरजेंसी रिस्पांस ऑपरेशंस और अफगान शरणार्थियों(Afghan refugees) सहित विस्थापित लोगों की सहायता करने वाले स्थानीय संगठनों का दौरा करने का कार्यक्रम है।