Journey of Kohinoor Diamond : ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का गुरुवार को निधन हो गया। वे 96 साल की थीं। उन्होंने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में अंतिम सांस ली। ब्रिटेन की महरानी की सबसे कीमती चीजों में भारत का बेशकीमती हीरा कोहिनूर भी शामिल है। महारानी के मुकुट पर सजा यह हीरा आखिर कैसे भारत से ब्रिटेन पहुंचा, इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद अब कोहिनूर किसे मिलेगा?आइए जानते हैं दुनिया के सबसे बेशकीमती हीरे कोहिनूर की कहानी।