वर्ल्ड न्यूज. महारानी एलिजाबेथ II(Queen Elizabeth II) के निधन से यूनाइटेड किंगडम का एक युग गुजर गया। ब्रिटेन अब 10 दिनों के राष्ट्रीय शोक(national period of mourning) का पालन करेगा। 96 वर्षीय महारानी का अंतिम संस्कार 10वें दिन होगा। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली और दुनिया की सबसे उम्रदराज़ राष्ट्राध्यक्ष थीं। महारानी के निधन की खबर सुनकर बकिंघम पैलेस(Buckingham Palace) के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन आपको बता दें ब्रिटेन के रॉयल फैमिली(royal family) ने महारानी के जीते जी उनकी अंतिम क्रिया(Funeral) का पूरा प्लान तैयार करके रख लिया था। ठीक एक साल पहले यानी सितंबर, 2021 में एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट ने यह प्लान पब्लिश कर दिया था। हालांकि यह एक गोपनीय योजना(Operation London Bridge) के लीक होने से हड़कंप मच गया था। इसकी जांच कराने की बात भी सामने आई थी। जानिए क्या है ये ऑपरेशन द लंदन ब्रिज और Operation Spring Tide