जिसके पास ताकत, कोहिनूर उसी का :
बाबरनामा में बताया गया है कि किस तरह उसके बेटे हुमायूं ने उसे यह बेशकीमती हीरा भेंट किया था। जब हुमायूं ने इसकी कीमत आंकनी चाही तो बाबर ने उससे कहा कि इतने बेशकीमती हीरे की कीमत एक लट्ठ होती है, जिसके हाथ में भारी लट्ठ होगा उसी के हाथ में यह हीरा होगा। यानी जिसके पास ताकत होगी, कोहिनूर उसी का होगा।