क्या है कॉकसस?
अगर कॉकसस की बात करें तो यह पार्टी की तरफ से ही कराए जाते हैं। इसमें पार्टी के समर्थकों का एक कार्यक्रम बुलाया जाता है। इसमें राष्ट्रपति उम्मीदवार अलग अलग मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। जिस उम्मीदवार के पक्ष में ज्यादा लोग हाथ खड़ा करते हैं, वही उम्मीदवार चुना जाता है। हालांकि, अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में प्राइमरी के तहत ही उम्मीदवार चुना जाता है। हालांकि, प्राइमरी या कॉकसस में आम लोगों को भाग लेने के लिए पहले पार्टी का कार्यकर्ता बनने के लिए रजिस्टर करना पड़ता है।