लाहौर. पाकिस्तान के लाहौर स्थित किले में लगी महाराणा रणजीत की मूर्ति को तोड़ने की कड़ी निंदा हो रही है। मामला मंगलवार का है। बता दें कि यह मूर्ति 2019 में हुए अनावरण के बाद से तीसरी बार तोड़ी गई है। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी(Taliban is back) से पाकिस्तान सबसे अधिक खुश है। यहां के कट्टरपंथी भी हिंसक होते जा रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कट्टरपंथी संगठन निशाने पर हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी कमेंट्स आ रहे हैं। लेकिन शर्म की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर कट्टरपंथी विचारधारा के हैं। इधर, प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर पाकिस्तान दूतावास के बाहर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा-कट्टरवादियों, जिहादी और तालिबानी मानसिकता के लोगों ने जिस तरह से महाराणा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी है वो अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। यह इंसानियत, मानवता और धर्म के उसूलों के खिलाफ है। ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके फांसी दी जाए।