नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कहीं लॉकडाउन लागू किया गया है तो कहीं हेल्थ इमरजेंसी लगाई गई है। भारत में भी 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। जिसका तीसरा चरण चल रहा है और सोमवार से चौथा चरण चलेगा। दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से 45.28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हाल-फिलहाल में कोरोना वायरस से जुड़े कई अहम डेवलपमेंट हुए हैं, जो आपको पता होने जरूरी हैं। आइए जानते हैं कोरोना से जुड़ी अहम बातें