संक्रमण के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ा
भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 86 हजार के पार पहुंच गई है। जो चीन से भी अधिक है। पिछले दिनों भारत ने चीन को संक्रमण के मामले में पीछे छोड़ दिया है। चीन में संक्रमित मरीजों की संख्या 82,941 है। वहीं, भारत में यहां संख्या 86 हजार 508 हो गई है। चीन में मरने वालों की संख्या 4633 है जबकि भारत में अब तक 2760 लोगों की मौत हो चुकी है।