भारत में शुरू होगा लॉकडाउन 4.0! PAK से लेकर अमेरिका तक,कोरोना से जुड़ी ये बातें जरूर जानना चाहिए

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया संकट से जूझ रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कहीं लॉकडाउन लागू किया गया है तो कहीं हेल्थ इमरजेंसी लगाई गई है। भारत में भी 25 मार्च से  लॉकडाउन जारी है। जिसका तीसरा चरण चल रहा है और सोमवार से चौथा चरण चलेगा। दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से 45.28  लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हाल-फिलहाल में कोरोना वायरस से जुड़े कई अहम डेवलपमेंट हुए हैं, जो आपको पता होने जरूरी हैं। आइए जानते हैं कोरोना से जुड़ी अहम बातें 
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 11:31 AM IST
18
भारत में शुरू होगा लॉकडाउन 4.0! PAK से लेकर अमेरिका तक,कोरोना से जुड़ी ये बातें जरूर जानना चाहिए

संक्रमण के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ा 
भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 86 हजार के पार पहुंच गई है। जो चीन से भी अधिक है। पिछले दिनों भारत ने चीन को संक्रमण के मामले में पीछे छोड़ दिया है। चीन में संक्रमित मरीजों की संख्या 82,941 है। वहीं, भारत में यहां संख्या 86 हजार 508 हो गई है। चीन में मरने वालों की संख्या 4633 है जबकि भारत में अब तक 2760 लोगों की मौत हो चुकी है। 

28

भारत में कैसे बीते पिछले 24 घंटे
भारत में पिछले 24 घंटे में 3,970 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 2277 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। देश में अब तक 30 हजार 773 लोगों ठीक हो चुके हैं। अब तक 2760 लोगों की मौत हो चुकी है। 

38

दुनिया में अब तक 3 लाख मौतें 
कोरोना के संक्रमण से जूझ रही दुनिया भर में मौतों की बात करें तो शुक्रवार को ही दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच चुका है। सबसे अधिक अमेरिका में 88 हजार 507 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि ब्रिटेन में 33 हजार तो इटली में 31 हजार लोगों की जान गई है। इन सब के इतर फ्रांस में 27 हजार 529 तो स्पेन में 27 हजार 459 लोगों दम तोड़ चुके हैं। 

48

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव 
पाकिस्तान में 38 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 800 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच ये खबर भी आ रही है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। वहां पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

58

सबसे बुरा हाल अमेरिका का
कोरोना के कहर से अमेरिका का सबसे बुरा हाल है। अमेरिका में अब पिछले 24 घंटों में ही संक्रमण के शिकार 1,680 लोगों की मौत हुई है। जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 14.84 लाख हो गई है। अमेरिका का न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत सबसे अधिक प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमति मरीजों की संख्या 3 लाख 56 हजार से अधिक है। जबकि न्यूजर्सी में 1 लाख 45 हजार लोगों कोरोना के शिकार हो चुके हैं।

68

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीश ने इस्तीफा दे दिया है। ब्राजील में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में छठे नंबर पर है। ब्राजील में अब तक 2.20 लाख अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 14,962 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे रखा है। 

78

संक्रमण के मामले में चीन से आगे निकला पेरू 
सिर्फ भारत में ही संक्रमण का आंकड़े चीन से अधिक नहीं हुआ है, बल्कि एक ही दिन में दो देश चीन से आगे निकल गए हैं। भारत के अलावा पेरू भी चीन से आगे निकल गया है। पेरू में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 84,495 हो गया है। यहां अब तक 2392 लोगों की जान भी जा चुकी है। 

88

पूरे वुहान की टेस्टिंग कराएगा चीन 
चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी। जिस पर चीन ने फिलहाल काबू पा लिया है। लेकिन फिर दोबारा कोरोना वायरस ने चीन में दस्तक दे दी। अब चीन की प्लानिंग है कि वह पूरे वुहान की कोरोना टेस्टिंग कराए। बता दें कि वुहान की आबादी करीब 1.1 करोड़ है। उम्मीद की जा रही है कि 10 दिनों के अंदर टेस्टिंग का ये काम पूरा होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos