माउथ वॉश से खत्म होगा कोरोना, विशेषज्ञों ने कहा- इसके रसायन वायरस की खोल भेद सकते हैं

लंदन. दुनिया में कोरोना का संकट जारी है। इससे निपटने के लिए विशेषज्ञों की टीम दिन रात काम कर रही है। लगातार रिसर्च किए जा रहे हैं। इन सब के बीच मेडिकल साइंटिस्ट की अंतर्राष्ट्रीय टीम ने एक दावा किया है। टीम की रिपोर्ट के मुताबिक माउथवॉश कोरोना वायरस को खत्म कर सकता है और कोविड-19 से बचा जा सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि माउथवॉश कोशिका को संक्रमित करने से पहले ही कोरोनावायरस को खत्म कर सकता है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माउथ वॉश को लेकर अलग राय दी थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 10:24 AM IST
18
माउथ वॉश से खत्म होगा कोरोना, विशेषज्ञों ने कहा- इसके रसायन वायरस की खोल भेद सकते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के चारों तरफ एक चर्बी से बनी खोल होती है जिसे माउथवॉश में मौजूद रसायन गला सकते हैं। इस तरह इसे मुंह में ही खत्म करके गले तक पहुंचने से रोका जा सकता है।  

28

मुंह की सफाई बेहद जरूरी
शोधकर्ता ओ-डोन्नेल के मुताबिक, माउथवॉश से गरारा करने की सलाह अब तक स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से नहीं दी गई है। लेकिन यह शरीर में बाहरी चीजों का प्रवेश द्वार और एक ऐसा हिस्सा है जिसकी सफाई बेहद जरूरी है। कोरोना के दौर में तो पूरे मुंह का हाइजीन सही रखना बेहद जरूरी है। ये दांतों और पाचन के लिए भी अच्छा है।

38

इसमें संक्रमण को रोकने लायक रसायन
शोधकर्ताओं का कहना है कि माउथवॉश में क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट, हाइड्रोजन परऑक्साइड और पोविडोन-आयोडीन जैसे रसायन होते हैं। इन सभी में संक्रमण को रोकने की क्षमता है। 
 

48

कोरोना की ऊपरी सतह ग्लाइकोप्रोटीन की होती है यही इम्यून सिस्टम पर हावी होते हुए शरीर में कोशिकाओं को संक्रमित करती हैं। 

58

ग्लाइकोप्रोटीन से बनी ऊपरी सतह को गलाने की
शोधकर्ताओं के मुताबिक, माउथवॉश में मौजूद रसायन कोरोना वायरस में ग्लाइकोप्रोटीन से बनी ऊपरी सतह को गलाने की कोशिश करते हैं। एक बार जब इसकी बाहरी सतह गलने लग जाती है तो यह वायरस कोशिकाओं को संक्रमित नहीं कर पाता है।
 

68

कई प्रमुख यूनिवर्सिटी के वायरस विशेषज्ञ शोध में शामिल हुए। शोधकर्ताओं की टीम में कार्डिफ, नॉटिंघम, कोलोराडो, ओटावा, बार्सिलोना यूनिवर्सिटी के साथ कैंब्रिज बाब्राहम इंस्टीट्यूट के वायरस विशेषज्ञ शामिल हैं। 

78

रिसर्च यह दावा नहीं करती कि मार्केट में उपलब्ध सभी माउथवॉश कोरोना वायरस को खत्म कर देंगे लेकिन इसमें मौजूद रसायन कोरोना से बचाने में मददगार साबित होते हैं। ऐसे मॉउथवाश ब्रांड्स के बारे में अभी विशेषज्ञों ने कोई राय नहीं दी है।
 

88

विश्व स्वास्थ्य संगठन अभी राजी नहीं
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ का कहना है कि माउथवॉश से कोरोनावायरस को खत्म करने के प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि माउथवॉश के कुछ ब्रांड ऐसे हैं जो लार में मौजूद कई तरह के सूक्ष्मजीवों को चंद सेकंड में ही खत्म करते हैं। लेकिन, विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि इसके कारण लार में मौजूद अच्छे एंजाइम व सूक्ष्मजीव भी नष्ट हो सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos