बमाको. पश्चिम अफ्रीका के देश माली में इस समय बड़ा राजनीतिक संकट सामने आया है। यहां विद्रोही सेना ने तख्तापलट की कोशिश की है। इतना ही नहीं सैनिकों ने राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया है। इसके बाद राष्ट्रपति कीता ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। माना जा रहा है कि ये इस्तीफा जबरन लिया गया है। हालांकि, राष्ट्रपति ने कहा, वे खूनी संघर्ष नहीं चाहते। राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर के खिलाफ माली में पिछले 6 महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन अब विद्रोही सेना ने आक्रामक रुख अपना लिया है। इससे पहले माली में 2012 में तख्तापलट हुआ था।