कुआलालम्पुर. पूरी दुनिया में कोरोना के 2.1 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच मलेशिया में कोरोना का एक नया स्ट्रेन यानी रूप मिला है। बताया जा रहा है कि यह मौजूदा कोरोना से 10 गुना ज्यादा खतरनाक है। इसका नाम D614G दिया गया है। पहली बार कोरोना का यह स्ट्रेन जुलाई 2020 में मिला था। मलेशिया में कोरोना के अब तक 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस महामारी से 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।