सोशल मीडिया पर वायरल है ये रोता हुआ चेहरा, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो, हिल उठा पूरा न्यूयॉर्क

नई दिल्ली. न्यूयॉर्क में भारतीय मूल की मनदीप कौर की सुसाइड (Mandeep Kaur Suicide Mystery, New York) एक रहस्य बनी हुई है। न्यूयॉर्क पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है कि यह सुसाइड है या मर्डर। यूपी के बिजनौर से ताल्लुक रखने वाली मनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो रोते हुए अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए देख गई थी। मनदीप ने आत्महत्या से एक दिन पहले अपनी बहन कुलदीप कौर को फोन करके अपनी आपबीती बताई थी। उसकी मौत को कई दिन गुजर चुके हैं। इस बीच उसकी लाश न्यूयॉर्क के रिचमंड हील इलाके के ही एक फ़्यूनरल होम में रख दी गई है। हालांकि अंतिम संस्कार पर भी विवाद बना हुआ है। मनदीप कौर का परिवार उसका अंतिम संस्कार भारत में करना चाहता है, जबकि उसका पति रणजोतबीर सिंह संधू अमेरिका में यह करने पर अड़ा है। चूंकि पुलिस अभी तक कोई फैसले पर नहीं पहुंच पाई है, लिहाजा उसकी लाश और दो छोटी बच्चियों की कस्टडी रणजोतबीर को ही मिली है। मनदीप न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल इलाके में रहती थी। लेकिन इस समय उसका पति बच्चियों सहित किसी गुमनाम जगह पर है। पढ़िए एक चौंकाने वाली सुसाइड मिस्ट्री...

Amitabh Budholiya | Published : Aug 12, 2022 7:46 AM IST / Updated: Aug 12 2022, 01:25 PM IST

17
सोशल मीडिया पर वायरल है ये रोता हुआ चेहरा, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो, हिल उठा पूरा न्यूयॉर्क

मनदीप कौर की मौत किस दिन हुई, उसे लेकर भी विवाद है। कहा जा रहा है कि उसकी मौत 2 अगस्त को नहीं, 1 अगस्त को हुई थी। 30 वर्षीय मनदीप कौर ने अपनी चुन्नी से फांसी लगा ली थी। जो वीडियो वायरल है, जिसे मनदीप कौर ने फांसी से पहले रिकॉर्ड किया था। इसमें मनदीप अपने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर बुरी तरह रो रही है। 
 

27

वीडियो में मनदीप कौर कहते सुनी गई थी कि पति उनको मारता-पीटता है। अब वह और सहन नहीं कर सकती। हालांकिअमेरिका से एक डिजिटल चैनल को दिए इंटरव्यू में मनदीप के पति ने इस वीडिया के पांच साल पुराने होने का दावा किया।

37

मनदीप कौर का मायका यूपी के बिजनौर जिले के ताहरपुर गांव में है। उसकी शादी जिले के ही बड़िया गांव निवासी रणजोतबीर सिंह के साथ 1 फरवरी 2015 को हुई थी। 2018 में मनदीप कौर अमेरिका पहुंची थी। वो अपने परिवार के साथ रिचमंड हिल इलाके में ज्ञानी रंजीत सिंह के घर की ऊपरी मंजिल पर किराए से रहती थी।

47

मनदीप कौर के के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ बेटे की चाहत और 50 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि बाद में उसे वापस ले लिया गया था।
 

57

मनदीप की दो छोटी बच्चियां  6 और 4 वर्ष की हैं। यह मामला न्यूयॉर्क में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में न्यूयॉर्क में सरकारी कार्रवाई में संजीव जिंदल और सुखजिंदर सिंह निज्जर मदद कर रहे हैं। Photo क्रेडिट: Carlotta Mohameds

यह भी पढ़ें-40 साल पहले मिली थी इस लड़की की नेक्ड बॉडी, पीछे शर्ट से बंधे थे हाथ, अब खुली रेप-मर्डर मिस्ट्री

67

इस मामले को लेकर अमेरिका में बसे सिख समुदाय और अन्य दक्षिण एशियाई मूल भी मनदीप कौर के मसले पर उसके परिजनों के सपोर्ट में आगे आए हैं। Photo क्रेडिट: Carlotta Mohameds

यह भी पढ़ें-शादी के दिन ही दूल्हे ने सिर्फ इस वजह से दुल्हन को दे दी दर्दनाक मौत, धरी रह गई सुहागरात की तैयारी
 

77

मनदीप कौर की सुसाइड का मामला न्यूयॉर्क में गहराया हुआ है। दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों के विरोध में लोग एकजुट होने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-Honeymoon Night पर अचानक गायब हुआ पति, अगले दिन इसी सेज पर पड़ी मिली पत्नी की लाश

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos