तुर्की में सबसे बड़ा खदान हादसा 2014 में हुआ था। तब पश्चिमी तुर्की के सोमा शहर में एक कोयला खदान के अंदर आग लगने से 301 लोगों की मौत हो गई थी। 13 मई 2014 को एक खदान में आग लगने से उससे फैले धुएं में दर्जनों मीटर नीचे फंसे कम से कम 301 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य बाहर निकलने में सफल रहे थे। यह घटना तुर्की खनन इतिहास की सबसे घातक त्रासदी थी। इससे पहले एक और आपदा आई थी, जिसमें अक्टूबर 2014 में मध्य