Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में पिछले 7 महीने से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, क्रीमिया ब्रिज पर हमले के बाद अब रूस ने जंग और तेज कर दी है। इतना ही नहीं, यूक्रेन समेत पूरी दुनिया को अब इस बात का डर सता रहा है कि पुतिन कहीं बदला लेने के लिए परमाणु हमला न कर दें। यही वजह है कि यूक्रेन के लोग एक तरफ जहां न्यूक्लियर अटैक के डर से देश छोड़कर भाग रहे हैं, वहीं कई लोग खुद को बचाने के लिए बंकरों में छुपने को मजबूर हैं। आखिर क्यों बढ़ा परमाणु हमले का खतरा, क्या है परमाणु बम, क्या बंकर इस हमले से बचा सकते हैं? आइए जानते हैं सबकुछ।