प्लानिंग के तहत किया हमला: कुछ शव दूसरी जगहों पर भी मिले हैं। कई इमारतों में आग भी लगी मिली। पुलिस ने हमलावर की पहचान गैबरियल वोर्टमैन (51) के तौर पर की है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला प्लानिंग के तहत हुआ। हमलावर पुलिस की वर्दी पहनकर आया था। उसने अपनी कार को पुलिस की तरह ही पेंट किया था।