इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार देर रात अचानक लगभग पूरे देश के बिजली गुल (Blackout) हो गई। लगभग पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया। ऊर्जा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने के चलते ऐसा हुआ। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने की अपील की। हालांकि, यह ब्लैकआउट लोगों को रास नहीं आया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कई तरह के मीम्स भी शेयर किए।