परमाणु वैज्ञानिक से चेक करवाता था जहरः सद्दाम के शासनकाल में कई दुशमनों को थेलियम का जहर देकर मौत की नींद सुलाया गया था। उसे डर सताता था कि कोई उसे भी जहर दे सकता है। बता दें, सद्दाम के लिए महल में सप्ताह में दो बार ताजी मछली, केकड़े, झींगे, बकरे और मुर्गे का गोश्त आता था। इन सामानों में रेडिएशन और जहर तो नहीं है, की चेकिंग के लिए परमाणु वैज्ञानिक को तैनात किया गया था।
( मोसुल में चाय के दौरान चर्चा करता सद्दाम, फोटो-1993)