पीएम मोदी 56 साल बाद गुयाना पहुंचे, राष्ट्रपति अली ने किया भव्य स्वागत। संसद को संबोधित करेंगे और कैरीकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

जॉर्जटाउन (गुयाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे। वह 56 साल में इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

नरेंद्र मोदी जैसे ही विमान से नीचे आए गुयाना के राष्ट्रपति ने गले लगाकर अपने देश में उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नरेंद्र मोदी गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ दूसरे भारत कैरीकॉम शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

Scroll to load tweet…

नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से होटल पहुंचे तो यहां उनका स्वागत गुयाना के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री, बारबाडोस के पीएम और गुयाना के चार मंत्रियों ने किया।

गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर पहुंचे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी की गुयाना यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर हो रही है। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा, "हाल ही में भारत और गुयाना के बीच हाई लेवल संपर्क में वृद्धि हुई है। राष्ट्रपति इरफान अली जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे।"

उन्होंने कहा, “गुयाना के साथ हमारी लंबे समय से चली आ रही विकास साझेदारी है। भारत स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी और री न्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में गुआना के साथ काम कर रहा है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने एक समुद्री नौका का निर्माण किया था। हमने पिछले साल गुयाना को इसकी आपूर्ति की थी। हमने इस साल गुयाना को 2 एचएएल 228 विमान दिए। लगभग 30,000 घरों में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई।”

यह भी पढ़ें- मोदी-लूला की गुफ़्तगू: जी20 की मेजबान ब्राजील को भारत से कैसे मिली प्रेरणा?