काबुल. Afghanistan से अमेरिका की वापसी ने दुनियाभर के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ दिया है। इन 20 सालों में अमेरिका को अफगानिस्तान से कुछ हाथ नहीं लगा। Taliban फिर से लौट आया और अमेरिका को बहुत कुछ गंवाकर वापस जाना पड़ा। यह और बात है कि अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान आया है कि वे अफगान गठबंधन के साथ मिलकर काम करेंगे। बाइडेन का कहना है कि अमेरिका ने 20 साल तक अफगानिस्तान में शांति बनाए रखी। उसने जो काम किया, वो कोई दूसरा नहीं कर सकता था। अमेरिका का दावा है कि उसने वहां से 1.25 लाख लोगों को निकाला है। इस बीच, पॉलिटिकल न्यूज ब्रेक करने में माहिर (पॉडकास्ट-Podcast) ब्रायन टायलर कोहेन (Brian Tyler Cohen) ने एक tweet किया है। इसमें उन्होंने 2001 से 2021 तक अफगानिस्तान में मारे गए अमेरिकी सैनिकों का ब्यूरा दिया है।