न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित इन देशों में नए साल का आगाज, आतिशबाजी के साथ लोगों ने मनाया जश्न

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित दुनिया के कई देशों में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। लोगों ने शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया है। नए साल का जश्न सबसे पहले किरिबाती गणराज्य में मनाया जाता है। इस सूची में भारत का नाम 15वें स्थान पर है। अमेरिकन समोआ सबसे आखिरी में नए साल का जश्न मनाने वाले देशों की सूची में है। अमेरिकन समोआ में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 मिनट पर नया साल मनाया जाता है। हॉवलैंड आइलैंड, हवाई और बेकर आइलैंड में सबसे अंत में नया साल आता है। यहां भारत के समय के हिसाब से शाम 5.30 मिनट पर नया साल शुरू होता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 10:11 PM / Updated: Dec 31 2019, 10:51 PM IST
17
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित इन देशों में नए साल का आगाज,  आतिशबाजी के साथ लोगों ने मनाया जश्न
न्यूजीलैंड में इस साल भी हमेशा की तरह आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। रात में आतिशबाजी का नजारा काफी खूबसूरत था।
27
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया गया। यहां पानी के किनारे रंग बिरंगी आतिशबाजी की गई।
37
सामोआ में भी नए साल का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया। सामोआ उन देशों में है, जहां नया साल सबसे पहले आता है।
47
चीन में भी नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। हालांकि चीन में लोग 25 जनवरी के दिन नए साल का जश्न मनाते हैं। 5
57
साउथ कोरिया में नए साल का जश्न ऑस्ट्रेलिया के साथ ही शुरू हो जाता है। यहां भी शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया।
67
हांन्ग कॉन्ग में प्रदर्शनकारियों ने नए साल में भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। यहां विरोध कर रहे लोगों ने मानव श्रंखला बनाकर सड़कें जाम कर दी।
77
जापान में भी नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। यहां लोगों ने हाथ में गुब्बारे लेकर नए साल का स्वागत किया ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos