New York में बिल्डिंग में भीषण आग, मासूमों को बचाने जान पर खेल गए फायर फाइटर्स, देखें shocking pictures

न्यूयॉर्क (New York City). ये तस्वीरें अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉन्क्स()अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क शहर (New York City) के ब्रॉन्क्स (Bronx) में एक अपार्टमेंट(high rise) में लगी भीषण आग के दौरान रेस्क्यू की हैं। इस हादसे में 9 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत की खबर है। ज्यादातर की मौत दम घुटने से हुई। आग की चपेट में आकर कई लोग झुलस गए। करीब 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क के कमिश्नर डैनियल नीग्रो के अनुसार, आग में 63 लोग झुलसे हैं। रेस्क्यू के दौरान फायर फाइटर्स ने अपनी जान पर खेलकर कई मासूमों और लोगों की जान बचाई। देखें कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 5:21 AM IST
18
New York में बिल्डिंग में भीषण आग, मासूमों को बचाने जान पर खेल गए फायर फाइटर्स, देखें shocking pictures

जानकारी के अनुसार, आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट में सुबह 11 बजे के आसपास लगी। घटना की जानकारी लगते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी।

28

हादसे की सूचना पर करीब 200 फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। मेयर एरिक एडम्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर में उन्होंने इससे पहले ऐसी आग नहीं देखी थी। आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

38

फायर डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क के कमिश्नर डैनियल नीग्रो ने कहा कि यह हादसा 1990 में हैप्पी लैंड सोशल क्लब में लगी आग जैसा ही था। उस हादसे में 87 लोग मारे गए थे। तब एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ बहस के बाद आग लगा दी थी।

48

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आग से अपार्टमेंट की हर मंजिल पर रह रहे लोग बुरी तरह प्रभावित हुए। उन्हें धुंए के कारण सांस लेने में दिक्कत हुई। फायर डिपार्टमेंट के आयुक्त डैनियल नीग्रो के अनुसार घायलों और तकलीफ वाले लोगों को 5 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

58

इस आग की वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन न्यूयॉर्क शहर की मेयर एरिक एडम्स के अनुसार, संभवत: आग रूम हीटर के कारण लगी होगी। 

68

घटनास्थल पर पहुंचे मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर के लिए यह बहुत ही भयानक एवं पीड़ा पहुंचाने वाला क्षण है। आग की यह घटना इस शहर को परेशान करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आग से बड़ी संख्या में लोग झुलसे हैं।

78

हताहतों को निकालने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ी। कई लोगों की झुलसने से तो कई की दम घुटने से मौत हो गई। 

88

बिल्डिंग में लगी आग बुझाने में फायर फाइटर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

फोटो क्रेडिट: newyorktime, BusinessMirror, NewsOnePlace.com

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos