गरीब की थाली से रोटी के साथ प्याज भी गायब हुआ
पाकिस्तान में 30 रुपये से 40 रुपये किलो प्याज आसानी से कुछ दिनों पहले तक मिल जाता था। लेकिन अब रोटी-प्याज तक नसीब में नहीं है। रोटी तो महंगी हुई ही थी, प्याज भी रूला रहा। प्याज की कीमत कम से कम 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका है।
मीट तो हुआ सपना
सामान्य खाने पीने के सामान कई गुना बढ़ गए हैं तो मांस की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है। यहां मटन की कीमत 1500-1800 रुपये प्रति किलोग्राम है। जिंदा मुर्गा 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। पाकिस्तान में गौमांस 850 रुपये किलो मिल रहा।