Food crisis in Pakistan: पाकिस्तान में हालात दिन-ब दिन खराब होते जा रहे हैं। श्रीलंका की तरह यहां भी खाद्य पदार्थों को लेकर मारामारी मची हुई है। लोग सस्ता पाने के लिए एक दूसरे को मरने-मारने तक पहुंच गए हैं। भीड़ छीना-झपटी कर रही। दूकानों पर लंबी-लंबी कतारें हैं। खाने-पीने के सामान आसमान छू रहे हैं। एक किलो आटा यहां कम से कम 150 रुपये किलो में मिल रहा है। आटा की किल्लत और सस्ता पाने की फेर में चार लोग जान गंवा चुके हैं।