पाकिस्तान का न्यूक्लियर प्रोग्राम मुख्य रूप से भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान ने शाहीन III, अबाबील, बाबर और नसर जैसे बैलिस्टिक मिसाइल विकसित किए हैं। इसके साथ ही उसने चीन से 300 किलोमीटर तक मार करने वाला मिसाइल M-11 (हत्फ III) और उत्तर कोरिया से 1000 किलोमीटर तक मार करने वाला मिसाइल नोडोंग (गौरी) खरीदा है।