इमरान खान की फजीहत करने में पीछे नहीं है पूर्व पत्नी, बोलीं-कपिल शर्मा के शो में सिद्धू की खाली सीट दिलवा दो

Published : Mar 31, 2022, 01:16 PM ISTUpdated : Mar 31, 2022, 01:20 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। इमरान खान की चला-चली की बेला में उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान भी भड़ास निकालने में पीछे नहीं हैं। रेहम खान पहले ही भारतीय मीडिया से साफ-साफ कह चुकी हैं कि इमरान खान की कुर्सी बचने नहीं वाली। वे पाकिस्तान में महंगाई के लिए इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार मानती हैं। रेहम ने यहां तक कह दिया कि इमरान खान राजनेता नहीं, एक्टर हैं। रेहम का मानना है कि इमरान को स्टार बनाने में भारत का बहुत बड़ा हाथ रहा है। रेहम ने तंज कंसा कि इमरान खान को सिर्फ बॉलिंग आती है। जनता ने उन्हें 4 साल झेला, लेकिन वे सिर्फ कुछ महीने ही बर्दाश्त कर सकीं। इमरान खान एहसान फरामोश हैं, इसलिए उनकी शादी टूटी। रेहम खान ने इमरान खान का मजाक बनाया कि अगर उनके लिए कपिल शर्मा शो की खाली सीट(जिस पर नवजोत सिंह सिद्धू बैठते थे) का इंतजाम हो जाए, तो उनके लिए रोजगार का इंतजाम हो जाएगा। पढ़िए विवादास्पद जोड़ी की कहानी...

PREV
15
इमरान खान की फजीहत करने में पीछे नहीं है पूर्व पत्नी, बोलीं-कपिल शर्मा के शो में सिद्धू की खाली सीट दिलवा दो

 रेहन खान पहले भी इमरान खान के खिलाफ काफी कुछ बोलती रही हैं। उन्होंने 2018 में प्रकाशित अपनी किताब-रेहम खान में कई सनसनीखेज खुलासे किए थे।इनमें एक था कि इमरान खान समलैंगिक हैं। बता दें कि 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार ने बहुमत खो दिया है। बुधवार को उनके दो प्रमुख सहयोगियों ने 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया था।

25

रेहम खान ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि इमरान खान की पांच नाजायज औलादें हैं। इनमें से कुछ भारत में भी हैं।  रेहम ने सोशियोलॉजी में पढ़ाई की है। जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने जॉब शुरू की थी।

35

रेहम खान और इमरान खान की शादी 2015 में हुई थी। हालांकि दोनों की पटरी नहीं बैठी और सिर्फ 10 महीने के बाद ही तलाक हो गया था। रेहम ने अपनी किताब में लिखा था कि इमरान खान के अन्य महिलाओं के साथ संबंध हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं शहबाज शरीफ, जानें इनके बारे में 10 खास बातें

45

रेहम ने किताब में यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि पाकिस्‍तानी राजनीति में यौन शोषण आम है। इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ में यह कल्‍चर हावी है। 

यह भी पढ़ें-किसी की हुई हत्या तो किसी का तख्तापलट, 75 साल में पाकिस्तान का कोई PM पूरा नहीं कर पाया 5 साल का कार्यकाल

55

 इमरान ने इससे पहले ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से निकाह किया था। जेमिमा ने इस्लामी संस्कृति को अपनाने और पाकिस्तान में रहने से इनकार कर दिया, इसलिए 9 साल बाद 2004 में तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें-खत्म होने वाली है पाकिस्तान के PM इमरान खान की पारी? सहयोगियों ने 3 अप्रैल के मतदान से पहले समर्थन खींचा

Recommended Stories