उन न्यूड वीडियो का क्या जो आप भेजा करते थे...इस स्टार ने शेयर कर दी पाकिस्तानी मंत्री की पूरी चैट

Published : Dec 27, 2019, 01:26 PM ISTUpdated : Dec 27, 2019, 02:15 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद अलग-अलग कारणों से अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार शेख रसीद अलग ही कारणों से चर्चा में हैं। जिसमें सोशल मीडिया स्टार हरीम शाह ने गुरुवार को रेल मंत्री शेख रशीद के साथ वीडियो कॉल की एक फुटेज शेयर की है। हरीम ने पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद पर आरोप लगाया है कि वह उसे अश्लील वीडियो भेजते थे। 

PREV
15
उन न्यूड वीडियो का क्या जो आप भेजा करते थे...इस स्टार ने शेयर कर दी पाकिस्तानी मंत्री की पूरी चैट
सोशल मीडिया पर जो फुटेज वायरल हो रही है, उसमें टिक टॉक स्टार हरीम रेल मंत्री शेख रशीद के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करती दिखाई देती हैं। वह कहती हैं, क्या मैंने अभी तक आपके किसी राज का खुलासा किया है तो आप मुझसे बात क्यों नहीं करते हैं।
25
रशीद जवाब में कहते हैं, तुम्हें जो करना है, करो। उसके बाद रेल मंत्री शेख रशीद से कहती हैं, आपका क्या मतलब है.. उन न्यूड वीडियो का क्या जो आप मुझे भेजा करते हैं, क्या आप उन सबके बारे में भूल गए हैं। जब हरीम शेख रशीद से ये बातें कहती हैं, वह बीच में ही कॉल काट देते हैं। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
35
बाद में हरीम शाह ने ट्वीट डिलीट कर दिया और अपने अकाउंट से एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया और कहा कि किसी को बदनाम करने का उनका कोई इरादा नहीं है। हरीम ने कहा, जो लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं, वे प्लीज मुझे बख्श दें, मेरे पास कई बेहतरीन काम करने के लिए हैं।
45
इस मामले के सामने आने के बाद पाकिस्तान में #Hareemshah टॉप ट्रेंड करने लगा था। गौरतलब है कि मंत्री शेख अपने विवादित बयानों और भारत से युद्ध की धमकी देने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस मामले को लेकर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
55
इस मामले के सामने आने के बाद पाकिस्तान में #Hareemshah टॉप ट्रेंड करने लगा था। गौरतलब है कि मंत्री शेख अपने विवादित बयानों और भारत से युद्ध की धमकी देने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस मामले को लेकर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

Recommended Stories