पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला हुआ है। धमाके की चपेट में आकर 56 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 200 लोग घायल हो गए। धमाका कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ। खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने कहा कि विस्फोट में 56 लोग मारे गए। हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा करते हुए घायलों को फौरन मेडिकल फेसेलिटीज मुहैया कराने की बात कही है। देखें फिदायीन हमले की खौफनाक तस्वीरें...