क्वेटा(Quetta). पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार को मुठभेड़ में 10 संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराने के दूसरे ही दिन यानी बुधवार(30 नवंबर) को आत्मघाती बम हमला(suicide blast) हुआ है। क्वेटा के बलेली इलाके में एक पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 पुलिसकर्मियों सहित 24 अन्य घायल हो गए। बता दें एक दिन पहले ही इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, प्रांत के होशब इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने को खाली करने के लिए एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन(intelligence-based operation) में 10 आतंकवादियो को मार गिराया गया था।
क्वेटा DIG ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल विस्फोट स्थल पर पहुंच गया था। बम निरोधक दस्ते( bomb disposal squad) से भी मदद मांगी गई। हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित ग्रुप TTP ने ली है। आगे देखें कुछ PHOTOS