पाकिस्तान: डॉक्टरों की चेतावनी, रमजान में मस्जिद खोलना घातक साबित होगा, आ सकती है तबाही

Published : Apr 23, 2020, 05:07 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की सरकार ने रमजान में कुछ प्रतिबंधों के साथ मस्जिद खोलने का फैसला किया है। साथ ही यहां मस्जिदों में सामूहिक नमाज की अनुमति भी दी गई है। लेकिन यहां के डॉक्टरों ने इस फैसले का विरोध किया है। पाकिस्तान के वरिष्ठ डॉक्टरों ने चेतावनी दी है, अगर मस्जिदें खुली रखी गईं तो यह कोरोना के चलते यह काफी घातक साबित हो सकता है। इससे देश को बुरे परिणाम भुगतने होंगे। डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ आल्वी को पत्र लिखकर रमजान में मस्जिदों को खोलने और उनमें सामूहिक नमाज की अनुमति देने के फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। 

PREV
114
पाकिस्तान: डॉक्टरों की चेतावनी, रमजान में मस्जिद खोलना घातक साबित होगा, आ सकती है तबाही

इस पत्र में उलेमा और बिजनेस समुदाय को भी संबोधित किया गया है। साथ ही सामुहिक नमाज की अनुमति के फैसले का डॉक्टरों द्वारा विरोध भी किया गया है।

214

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 212 लोगों की मौत हो चुकी है। 

314

राष्ट्रपति आल्वी ने इस हफ्ते उलेमाओं के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने मस्जिदों को खोलने और उनमें सामुहिक नमाज की इजाजत देने का फैसला किया। 

414

उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार और ना ही मौलवी किसी नागरिक को मस्जिद में आने और नमाज करने से रोकेंगे। लेकिन मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम नियम मानने होंगे। 

514

पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह चौंकाने वाला फैसला है। 

614

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर मौलवियों और सरकार द्वारा तय नियम नहीं माने गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

714

इमरान ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घर पर प्रार्थना करें। लेकिन अगर वे मस्जिद में जाना चाहते हैं, तो उन्होंने 20 नियमों का ध्यान रखना होगा और उनका पालन करना होगा। 

814

इमरान ने कहा, अगर मस्जिदों में ये नियम नहीं माने गए तो हम कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

914

वहीं, जब इमरान खान से पूछा गया कि जहां दूसरे मुस्लिम देशों ने मस्जिदें बंद रखने का फैसला किया है, इस पर उन्होंने कहा, पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश है। यहां लोगों को राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय रखने का अधिकार है। 

1014

 डॉक्टरों का इस पर अलग विचार है। वे मस्जिदों में नमाज की इजाजत के फैसले से खुश नहीं हैं।

1114

डॉक्टरों ने अपनी अपील में कहा है कि देश भर की मस्जिदों में 50 साल से अधिक उम्र के लोग इकट्ठा होंगे, इससे वायरस फैलने का खतरा अधिक है।

1214

साथ ही डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के लोगों का इम्यून सिस्टम वायरस से ज्यादा मजबूत नहीं है। 

1314

पाकिस्तान में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन रमजान के चलते यहां बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बड़ी संख्या में बाजार में खरीददारी के लिए आ रहे हैं।

1414

यहां मस्जिदों को सैनिटाइज किया जा रहा है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार कितने भी प्रयास कर ले, लेकिन सामूहिक नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल होगा।  

Recommended Stories