कोरोना पर होगा चमत्कार? ब्रिटेन में शुरू हुआ वैक्सीन का ट्रायल, वालंटियर बोले- जान बचाने के लिए रिस्क जरूरी

लंदन. दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। मौत और संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में दुनिया के सभी देश कोरोना का इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं। लंदन में वैक्सीन का मानवों पर ट्रायल शुरू हो गया है। ऐसे में एक इंजेक्‍शन जिसके बारे में ये पता ना हो कि वह शरीर पर कैसा असर डालेगा। क्‍या आप वैसा इंजेक्‍शन लगवाने को तैयार होंगे? किसी ना किसी को तो हिम्‍मत दिखानी ही पड़ेगी। इंसानियत के लिए अपने शरीर को खतरे में डालना होगा। कोरोना वायरस वैक्‍सीन के ट्रायल में जो वालंटियर्स हिस्‍सा ले रहे हैं, वो असली हीरो हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 10:20 AM IST
115
कोरोना पर होगा चमत्कार? ब्रिटेन में शुरू हुआ वैक्सीन का ट्रायल, वालंटियर बोले- जान बचाने के लिए रिस्क जरूरी

कोरोना के खिलाफ इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने तैयार किया है और इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को 20 मिलियन पाउंड्स (189 करोड़ रुपये के करीब) खर्च करने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज गुरुवार से इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। 36 साल के जॉन ज्‍यूक्‍स उन लोगों में से हैं जो अपने शरीर पर वैक्‍सीन की टेस्टिंग होने दे रहे हैं।

215

'सब घबराएंगे तो वैक्‍सीन कैसे बनेगी?'
जॉन ने कहा, "मुझे नहीं लगता जो मैं कर रहा हूं वो कोई हीरो जैसा काम है। मैं उस स्थिति में हूं जहां मैं बहुत सारे लोगों की मदद कर सकता हूं और ऐसा मौका चूकना नहीं चाहिए। इस वायरस ने हमारी जिंदगी पर जैसा असर डाला है, उससे कोई बच नहीं सकता। अगर हर कोई वैक्‍सीन ढूंढने में मदद से कतराएगा तो शायद वैक्‍सीन मिल ही ना पाए।"

315

नर्स पार्टनर ने बताया, चल रहा ट्रायल
जॉन को अपनी पार्टनर से वैक्‍सीन के ट्रायल के बारे में पता चला था। उनकी पार्टनर नर्स हैं। इन वालंटियर्स को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा, बल्कि उन्‍हें अपना वक्‍त अलग से देना होगा। सोमवार को जॉन के शरीर में इंजेक्‍शन लगाया जाएगा। इसके बाद भी वह नॉर्मल जिंदगी जीते रहेंगे।

415

इंजेक्‍शन लगने के बाद वह सीधे काम पर चले जाएंगे। जॉन को खतरे का अंदाजा है मगर वो डरते नहीं। उन्‍होंने कहा, "ट्रायल में रिस्‍क तो है मगर हर ऐसी चीज में खतरा तो होता ही है।" उनके मुताबिक, पूरी दुनिया के हालात नॉर्मल करने का यही बेस्‍ट चांस है।

515

ट्रायल सफल हुआ तो और होगी टेस्टिंग
ब्रिटेन में फर्स्‍ट राउंड के इस ट्रायल के बाद एक और स्‍टडी होगी। उसमें वैक्‍सीन का 5,000 वालंटियर्स पर टेस्‍ट किया जाएगा। एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, यह वैक्‍सीन इसी वायरस का एक कमजोर रूप है जो चिम्‍पांजियों में सर्दी-जुकाम पैदा करता है। इंसानी कोशिकाओं में यह वो प्रोटीन बनाते हैं जो कोरोना वायरस के बाहरी सतह पर 'कीलें' बनाते हैं। 

615

अगर ट्रायल सफल रहा तो वालंटियर्स का इम्‍यून सिस्‍टम इन 'स्‍पाइक प्रोटीन्‍स' को पहचानने लगेगा। फिर ये प्रोटीन कोरोना वायरस से लड़ेंगे।

715

वैज्ञानिकों को उम्‍मीद है कि ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन 'ChAdOx1 nCoV-19' से आने वाले कुछ सप्‍ताह में चमत्‍कार हो सकता है। ब्रिटेन में 165 अस्‍पतालों में करीब 5 हजार मरीजों का एक महीने तक और इसी तरह से यूरोप और अमेरिका में सैकड़ों लोगों पर इस वैक्‍सीन का परीक्षण होगा। 

815

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विभाग के प्रोफेसर पीटर हॉर्बी कहते हैं, 'यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल है।' प्रोफेसर हॉर्बी पहले इबोला की दवा के ट्रायल का नेतृत्‍व कर चुके हैं। उधर, ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक ने कहा है कि दो वैक्सीन इस वक्त सबसे आगे हैं। उन्‍होंने कहा कि एक ऑक्सफर्ड और दूसरी इंपीरियल कॉलेज में तैयार की जा रही हैं।

915

जून में आ सकते हैं टेस्टिंग के परिणाम 
प्रोफेसर हॉर्बी कहते हैं कि हमें अनुमान है कि जून में किसी समय कुछ परिणाम आ सकते हैं। यदि यह स्‍पष्‍ट होता है कि वैक्‍सीन से लाभ है तो उसका जवाब जल्‍दी मिल सकता है।' हालांकि हॉर्बी चेतावनी भी देते हैं कि कोविड-19 के मामले में कोई 'जादू' नहीं हो सकता है।

1015

दरअसल, इंग्लैंड में 21 नए रिसर्च प्रॉजेक्ट शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए इंग्लैंड की सरकार ने 1.4 करोड़ पाउंड की राशि मुहैया कराई है। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में 10 लाख वैक्सीन की डोज बनाने की तैयारी चल रही है।

1115

युवाओं पर वैक्‍सीन की टेस्टिंग
ऑक्‍सफोर्ड की वैक्‍सीन का सबसे पहले युवाओं पर परीक्षण किया जा रहा है। अगर यह सफल रहा तो उसे अन्‍य आयु वर्ग के लोगों पर इस वैक्‍सीन का परीक्षण किया जाएगा। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जेनर इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर आड्रियान हिल कहते हैं, हम किसी भी कीमत पर सितंबर तक दस लाख डोज तैयार करना चाहते हैं।

1215

एक बार वैक्सीन की क्षमता का पता चल जाए तो उसे बढ़ाने पर बाद में भी काम हो सकता है। यह स्पष्ट है कि पूरी दुनिया को करोड़ों डोज की जरूरत पड़ने वाली है। तभी इस महामारी का अंत होगा और लॉकडाउन से मुक्ति मिलेगी। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय हो सकता है। सोशल डिस्टेंशिंग (Social Distancing) से सिर्फ बचा जा सकता है।
 

1315

वैक्सीन कितना असर दिखा सकती है। किसी वैक्सीन को तैयार करने का प्रोटोकॉल 12 से 18 महीने का होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन भी यही कहती है। लेकिन ब्रिटेन में यह प्रयोग सिर्फ 2 महीने में पूरा किया जाएगा। 

1415

ब्रिटेन के चीफ मेडिकल एडवाइजर क्रिस विह्टी के मुताबिक, 'हमारे देश में दुनिया के जाने माने वैक्सीन वैज्ञानिक हैं, लेकिन हमें पूरे डेवलपमेंट प्रोसेस को ध्यान में रखना है। इसे कम किया जा सकता है। टास्क फोर्स इस पर काम भी कर रही है। 

1515

हम सिर्फ यही चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी Covid-19 के इलाज के लिए वैक्सीन तैयार हो जाए। पूरी दुनिया में 70 से ज्‍यादा कंपनियां और शोध टीमें कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बनाने पर काम कर रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos