एक दिन में 172 की मौत, फिर भी पार्टियां करते नहीं थक रहे इस देश के लोग; पीएम भी दे चुके चेतावनी

स्टॉकहोल्म. दुनिया के 200 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं। स्वीडन भी इनमें से एक है। यहां बुधवार को कोरोना के चलते 172 लोगों की मौत हुई है, वहीं, 682 नए केस सामने आए हैं। इन सबके बावजूद यहां लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वीडन में अब तक लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। सरकार द्वारा लॉकडाउन ना लगाने पर काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं, स्वीडन के लोग अपने आस पास होने वाली मौतों से सबक लेने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। यहां अभी भी पार्कों, होटलों, बार में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 9:52 AM IST
113
एक दिन में 172 की मौत, फिर भी पार्टियां करते नहीं थक रहे इस देश के लोग; पीएम भी दे चुके चेतावनी

यूरोप के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है। जबकि वहां, स्वीडन से कम मौतें हुई हैं। स्वीडन में अब तक कोरोना से 1937 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, डेनमार्क में 384 और नार्वे में 169 लोगों की जान गई है। स्वीडन में अब तक 16004 मामले सामने आए हैं। 

213

विशेषज्ञों का मानना है कि स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोल्म भी कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित होने वाली है। अनुमान जताया जा रहा है कि यहां की कुल आबादी के एक तिहाई लोग 1 मई तक संक्रमित हो सकते हैं। 

313

वहीं, WHO ने भी देशों को आगाह किया है कि कोरोना वायरस से सबसे बुरा होना अभी बाकी है। ऐसे में कोई भी देश गलती न करे, कोरोना संक्रमण लंबे वक्त तक हमारे बीच रहेगा।
 

413

वहीं, अकेले स्टॉकहोल्म में ही 1070 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यहां जल्द ही मौत का आंकड़ा कम होने लगेगा। 

513

यूरोप के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है। लेकिन स्वीडन में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। यहां स्कूल, बार, दुकानें, रेस्टोरेंट अभी भी खुले हैं। 
 

613

हालांकि, यहां 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सिर्फ लोगों से कहा गया है। 
 

713

यहां पार्क, बार, रेस्टोरेंट में अभी भी लोग पार्टियां करते नजर आ रहे हैं। 
 

813

स्वीडन में 16 साल से कम उम्र के बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं। यहां रेस्टोरेंट और बार में अभी भी भीड़ देखी जा सकती है। लोग पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

913

स्वीडन का कहना है कि उसकी रणनीति सही है क्योंकि उनका मानना है कि लोगों को मजबूर करने के बजाय दूसरे उपाय तलाशने की जरूरत है, जो लंबे वक्त तक काम आएं।

1013

वहीं, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लफ्वेन ने कहा, सभी को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमें इस महामारी के खिलाफ साथ आना होगा। वहीं, इससे पहले उन्होंने लोगों को चेतावनी दी थी कि अगर स्वीडन के लोग अपना रवैया नहीं सुधारते और कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेते तो हजारों मौतों के लिए तैयार रहें। इसके बावजूद हालात जैसे के तैसे हैं।

1113

प्रशासन का कहना है कि स्वीडन के लोगों को सरकारी एजेंसियों पर काफी भरोसा है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि यहा लोग जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जाए। 
 

1213

स्वीडन में अब तक 75 हजार लोगों की जांच हुई है। सरकार इसे बड़े पैमाने पर बढ़ाने का प्रयास कर रही है। 

1313

हालांकि, यहां आरोप लग रहे हैं कि स्वीडन के सिर्फ लोग ही नहीं, सरकार भी कोरोना के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है। प्रधानमंत्री पर हाल ही में 2300 डॉक्टर और शैक्षणिक विद्वानों ने सरकार पर कोरोना को गंभीरता से ना लेने और कोई ठोस कदम ना उठाने का आरोप लगाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos