ताइपे। ताइवान पर चीन के हमले का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका के संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा से बौखलाया चीन सैन्य अभ्यास कर रहा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने ताइवान पर हमला करने का अभ्यास किया है। सैन्य क्षमता के मामले चीन ताइवान की तुलना में भले बहुत अधिक ताकतवर है, लेकिन ताइवान भी अपनी सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। ताइवान के पास अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 का सबसे आधुनिक वर्जन है। इसके साथ ही ताइवान के पास हवाई हमले से निपटने के लिए कई तरह के एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं। इनमें सबसे प्रमुख अमेरिका से खरीदा गया पैट्रियट मिसाइल लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है। यह लड़ाकू विमान से लेकर मिसाइल तक को हवा में ही नष्ट कर सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में ...