इंग्लैंड में कोरोना से 13 हजार से ज्यादा की मौत, सबसे ज्यादा प्रभावित में भारतीय समुदाय भी शामिल

इंग्लैंड. ब्रिटेन में भारतीय समुदाय कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाले समूहों में शामिल है। इंग्लैंड के अस्पतालों में कोविड-19 की वजह से हुई मौतों के आधिकारिक जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इंग्लैंड द्वारा इस सप्ताह जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि 17 अप्रैल तक अस्पतालों में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13,918 है। इसमें 16.2% अश्वेत समुदाय एशियाई और अल्पसंख्यक जातीय (बीएएमई) के थे, जिनमें भारतीय मूल के लोगों की संख्या 3% है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 1:53 PM IST
18
इंग्लैंड में कोरोना से 13 हजार से ज्यादा की मौत, सबसे ज्यादा प्रभावित में भारतीय समुदाय भी शामिल

यहां दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित कैरीबियाई समुदाय है। कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या में इस समूह की संख्या 2.9% है।

28

इसके बाद पाकिस्तानी लोगों की संख्या है, जो 2.1% है।

38

ब्रिटेन सरकार ने बीएएमई आबादी के बीच कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की समीक्षा के बाद जानकारी दी। 

48

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने पिछले हफ्ते समीक्षा जारी करते हुए कहा, बहुत अधिक अनुपात में अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि के लोगों की मौत हुई है जिसने वास्तव में मुझे चिंता में डाल दिया है। बीएएमई समूहों के लोगों की मौतों का अनुपात उनकी कुल आबादी के अनुपात की तुलना में बहुत अधिक है। इन समूहों की आबादी कुल आबादी की लगभग 13% है।

58

16.2% बीएएमई के आंकड़ों में बांग्लादेशी लोगों की संख्या 0.6% अन्य एशियाई पृष्ठभूमि के लोगों की संख्या 1.6%, अफ्रीकी मूल के लोगों की संख्या 1.9%, किसी भी अन्य अश्वते पृष्ठभूमि के लोगों की संख्या 0.9%, चीनी लोगों की संख्या 0.4% और बाकि अन्य जातीय समूह की संख्या 2.8% है।

68

ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन (बीएमए) के परिषद के अध्यक्ष डॉ चांद नागपाल ने कहा, सरकार को इस भयानक अंतर को दूर करने और देश के सभी समुदायों की समान रूप से सुरक्षा करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

78

इस बीच, कोविड-19 से एनएचएस कर्मियों की मौत के आंकड़े के विश्लेषण में भी मृतकों में बीएएमई समुदाय के लोगों का अनुपात अधिक होने का पता चला है, जिसमें ब्रिटेन के पहले सिख आपातकालीन चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर मंजीत सिंह रियात की मौत भी शामिल है। कोविड-19 से अब तक एनएचएस के 69 की कर्मियों की जान जा चुकी है।

88

सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस से 759 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 18,100 हो गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos