बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि अजरबैजान ने शनिवार रात 12 बजे संघर्ष विराम लागू होने के चार मिनट बाद ही तोप के गोले और रॉकेट दागे। वहीं, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने आर्मेनिया पर आरोप लगाया कि उनकी ओर से की गई गोलीबारी में 2000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा।